मोदरान में 65 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

 


मोदरान । राजकीय व  निजी माध्यमिक एंव उच्च माध्यमिक विद्यालयो की वर्ष 17से 19 वर्ष छात्र 65 वीं जालोर जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता स्थानीय आदर्श रा.उ.मा.वि मोदरान स्टेशन में मुख्य अतिथि त्रिकमाराम देवासी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जसवन्तपुरा, अध्यक्षता श्रीमती छैल कंवर संरपच ग्राम पंचायत मोदरान, विशिष्ट आतिथ्य कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष आशुराम देवासी , पंचायत समिति सदस्य मनाराम देवासी , बीजेपी के वरिष्ट नेता पांचाराम प्रजापत , कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह चान्दना ओमप्रकाश सिंह चम्पावत ,सैरना सरपंच प्रतिनिधि मोडसिंह राठौड़ , पेपसिंह राठौड़ उप सरपंच मांगुसिंह सहित कई लोगों  की उपस्थिति में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।
 
प्रधानाचार्य एंव खेलकूद प्रतियोगिता के सचिव किशनाराम बिश्नोई ने बताया कि एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 39 विद्यालयों के कुल 377 खिलाडियों ने भागीदारी निभा रहे है । इस खेलकूद प्रतियोगिता में 20 निणार्यक एवं 29 प्रतिनियुक्त कार्मिक एवं 39 टीम प्रभारी भाग ले रहे है । एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दौड , थ्रोज एवं जंपस में 119 इवेन्टस हो रहे है । 
 
खेलकूद प्रतियोगिता 30 अक्टूबर  से 02 नवम्बर 2021 तक सम्पन्न होगी , प्रतियोगिता में गांव के ग्रामीणों व  विभिन्न भामाशाहों द्वारा भोजन , पेयजल , अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है । 
 
इस खेलकूद प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु स्थानीय विद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है । 
 
स्थानीय विद्यालय के पहाडसिंह व्याख्याता मुकेश कुमार , प्रकाश कुमार व्याख्यता , अमराराम ,रामरतन , कविता लालस, तुलसाराम , प्रेमप्रकाश व्याख्यता सहित पीईईओ क्षेत्र के शिक्षक व कार्मिक मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन पूनमचन्द बिश्नोई प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया । 
 
इस अवसर पर समारोह में बाहर से आने वाले सभी जन प्रतिनिधियों व भामाशाहों को माला , साफा व विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म