बाल कलाकार व मॉडल शाश्वत सिंह ने सड़क सुरक्षा एवं कैजुअलिटी के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

 


"एयर फोन लगाकर गाड़ी नहीं चलाना ,यमराज को तुम नहीं बुलाना,
हेलमेट बचाता सबकी जान ,सड़क सुरक्षा का रखना ध्यान"


ऐसी ही चंद पंक्तियों के साथ स्वरचित कविता के माध्यम से बाल कलाकार एवं मॉडल शाश्वत सिंह ने सड़क सुरक्षा एवं कैजुअलिटी के प्रति जागरूकता का संदेश दिया ।

मौका था इटरनल हॉस्पिटल एवं साकार महिला विकास समिति की ओर से रविवार को इंटरनेशनल वूमेंस डे पर आयोजित वूमेन कार रैली 2022 

रैली  का प्रताप सिंह खाचरियावास, डीसीपी ट्रैफिक राजेंद्र सिंह , ईटरनल हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ आर एस खेदड़ , मार्केटिंग हेड  नितेश तिवारी, डॉ प्रियंका मान, डॉ अशोक लाहोटी एवं कॉलेज एजुकेशन डिपार्टमेंट कमिश्नर शुचि त्यागी ने फ्लैग ऑफ कर पत्रिका गेट से  शुभारंभ किया।इस कार रैली का आयोजन सड़क सुरक्षा एवं कैजुअल्टी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया ।

फ्लैग ऑफ  से पहले बाल कलाकार एवं मॉडल शाश्वत सिंह ने सड़क सुरक्षा पर लोगों को ट्रैफिक रूल्स ,सिग्नल, स्पीड कंट्रोल, सीट बेल्ट एवं हेलमेट का उपयोग करने एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए अपनी कविता के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया । 

उपस्थित सभी अतिथि गणों ने बाल कलाकार शाश्वत सिंह के इस रचनात्मक संदेश की प्रशंसा की । कार रैली में पार्टिसिपेंट्स ने नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, कार डेकोरेशन, ड्रेसिंग सहित अनेक फन एक्टिविटीज द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता संदेश दिए। 

इस अवसर पर एटरनल हॉस्पिटल की को चेयर पर्सन डा. मंजू शर्मा ने बेस्ट थीम स्लोगन कार, बेस्ट डेकोरेटेड कार , बेस्ट कॉस्ट्यूम ऑफ पार्टिसिपेंट्स जैसे टाइटल्स पर महिलाओं को अवार्ड दिए। रैली जवाहर सर्किल से शुरू होकर टोंक रोड प्रताप नगर होते हुए सरल बिहारी मंदिर पर समाप्त हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म