श्वेता तिवारी और अश्वत भट्ट ने दिल्ली में की शॉर्ट फिल्म की शूटिंग

 

अभिनेत्री श्वेता तिवारी और अश्वत भट्ट पिछले दिनों राजधानी दिल्ली के पालम फार्म्स में अपनी एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग की। यह शॉर्ट फिल्म इन दोनों कलाकारों की आनेवाली 'स्वाद' सीरीज का अहम हिस्स हिस्सा होगी। चिलसाग पिक्चर्स एंड ट्रेजर टेल्स के बैनर तले बन रही 'स्वाद' का लेखन एवं निर्देशन सचिन गुप्ता ने किया है, जबकि इसे दीप्ति गुप्ता, दीपक गुप्ता और सचिन गुप्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
 
'स्वाद' के कुल चार एपिसोड हैं। श्वेता और अश्वत इसके दूसरे एपिसोड का हिस्सा होंगे। शेष दो एपिसोड के लिए स्टारकास्ट का चयन किया जाना अभी बाकी है। मीडिया से बात करते हुए लेखक—निर्देशक सचिन ने बताया, 'श्वेता और अश्वत यहां एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जो 'सवाद' की कहानियों में से एक है। यह एक रोम-कॉम, हल्की-फुल्की, लेकिन मजेदार कहानी है। अश्वत और श्वेता इस कहानी में एक विवाहित जोड़े की भूमिका निभा रहे हैं। हमें यकीन है कि दर्शकों को इस कहानी की मिठास पसंद आएगी।'

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म