टैलेंट राउंड में मिसेज राजस्थान की टॉप फाइनलिस्ट ने दिखाई अपनी प्रतिभा


सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग सहित अन्य स्किल्स हुई शोकेस। 

फ्यूज़न ग्रुप की ओर से व ग्रैंड सफारी के सहयोग से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान 2021 की चल रही सात दिवसीय ग्रूमिंग के दौरान टॉप फाइनलिस्ट के अंदर छुपे हुनर व प्रतिभा को विभिन्न एक्टिविटीज के जरिए बाहर लाने के लिए टैलेंट राउंड आयोजित किया गया। आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस टैलेंट राउंड के दौरान पार्टिसिपेंट्स ने डांस, सिंगिंग, एक्टिंग, मिमिक्री इत्यादि के माध्यम से अपने हुनर को सबके सामने प्रस्तुत किया।

इस दौरान किसी ने डांस तो किसी ने सिंगिंग एंकरिंग एक्टिंग सहित कई अन्य तरीके से अपनी प्रतिभा शोकेस की। इस ब्यूटी पेजेंट का फिनाले 20 अगस्त को निर्मला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। फैशन जगत की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी व फेमस डिज़ाइनर निर्मल सराफ, संजय शर्मा व विजिता जैन का कलेक्शन शोकेस होगा। सह आयोजक हरीश सोनी ने बताया कि टैलेंट राउंड के दौरान जूरी पैनल में जज के तौर पर नित्या सिंह तंवर, रेश्मी चौहान, आकृति शर्मा, स्वाति रतन, प्रतिभा वशिष्ठ मौजूद रहे। कल सभी टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स के लिए फाइनल प्रैक्टिस सेशन का आयोजन किया जाएगा।टैलेन्ट राउंड सेशन आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म