मिताली कौर का मुम्बई में हुआ सम्मान, फिल्म इंडस्ट्री की नामी हस्तियां ने किया सम्मानित


 

जयपुर : मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया 2021मिताली कौर का मुम्बई आने पे भव्य स्वागत हुआ !
मिताली के मेंटोर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया हाल ही में इजिप्ट में हुए मिस इंटरकॉन्टिनेंटल के फिनाले में 80 कंट्रीज में इंडिया को मिताली कौर ने रिप्रेजेंट किया साथी वहां के टूरिज्म और कल्चर को प्रमोट करने के साथ ही इंडिया का फ्लेग लेकर भी वॉक की ! 

गौरतलब है कि मिस इंटरकॉन्टिनेंटल का ताज 1997 में लारा दत्ता ने इंडिया के नाम किया था मिताली के होमकमिंग सेलिब्रेशन व केक कटिंग सेरेमनी में फिल्म इंडस्ट्री के नामी सेलिब्रिटीज ने मिताली का सम्मान किया मुंबई में लोखंडवाला में आयोजित सेलिब्रेशन सेरेमनी में फिल्म डायरेक्टर बी सुभाष, कॉमेडियन व प्रोड्यूसर सुनील पाल, फेमस म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर पप्पू मालू ,अरुण बख्शी  व मुंबई के नामी लोगों ने सम्मानित किया !  मिताली ने बताया की मिस इंडिया बनने के बाद मेरा सपना बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाना है मेरा बचपन से ही यही सपना था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में काम करूं!

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म