गाँधी जयंती के अवसर पर गायिका चांदनी वेगड़ को 'महात्मा गाँधी रत्न अवार्ड -2021' द्वारा 'बेस्ट गायिका'अवार्ड' मिला

 


गाँधी जयंती के अवसर पर गायिका चांदनी वेगड़ को 'महात्मा गाँधी रत्न अवार्ड -2021' द्वारा 'बेस्ट गायिका'अवार्ड' मिला

 

मुंबई /गुजरात। गाँधी जयंती के अवसर पर 'कृष्णा चौहान फाउंडेशन' के डायरेक्टर व फाउंडर डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा 'महात्मा गाँधी रत्न अवार्ड -2021' का आयोजन मुंबई के अँधेरी (वेस्ट) में स्थित मेयर हाल में 2 अक्टूबर 2021 किया गया, जोकि सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें गुजरात के जामनगर से राजकोट में सिफ्ट हुई  युवा और टैलेंटेट गायिका चांदनी वेगड़ को 'महात्मा गाँधी रत्न अवार्ड -2021' द्वारा  'बेस्ट गायिका' का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगीतकार अन्नू मालिक, गजेंद्र चौहान, मेहुल कुमार,अली खान, सुनील पाल, डॉ. भारती लव्हेकर, राज वेगड़,दिलीप पटेल इत्यादि सम्मानीय लोगों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम के शोभा बढ़ाया। अंत में चांदनी वेगड़ ने अवार्ड कमिटी को धन्यवाद देकर उनका आभार व्यक्त किया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म