फ़िल्म आलिंगन का टीजर पोस्टर रिलीज

 


मुंबई : कोरोना काल मे सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ गया है। उसी को देखते हुए हिंदी फिल्म आलिंगन का टीजर पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। नए कलाकारों से सजी यह फ़िल्म नवंबर में सिनेमाघरों के साथ ओटीटी पर भी रिलीज होगी। फ़िल्म के निर्देशक धीरज मिश्रा हैं और पटकथा लेखन का काम यशोमति देवी ने किया है।
      फ़िल्म एक ऐसे लड़के की कहानी जिसमें वो एक यात्रा पर निकलता हैं और उसे अलग अलग लोग मिलते हैं। फ़िल्म का निर्माण ग्रांड नेशनल मूवीज के तहत किया गया हैं।कलाकारों की बात करें तो मुख्य भूमिका तुषार पुरवार हैं और उनका साथ दे रहे हैं दिग्गज कलाकार अनिल रस्तोगी, अखिलेश जैन , विवेक आंनद मिश्रा, प्रशांत राय, प्रीति चेस्टा, हिरल आचार्य, राहुल राजपूत, मंजेश पांडेय, पपैया , और ज़ोया खान हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता अविनाश कुमार हैं जबकि लाइन प्रोड्यूसर शालिनी सिंह, सत्यप्रकाश शुक्ला और राजा मज़ीद हैं।  फ़िल्म की शूटिंग प्रयागराज, मिर्जापुर, आगरा,मथुरा और भद्रवाह कश्मीर में हुई हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म