क्या आप फेसबुक पर सुरक्षित है? अपनाएं यह टिप्स और रहें महफूज


फेसबुक ने जहां दिलों की दूरियां मिटाई हैं वहीं आए दिन इसके जरिए होने वाले क्राइम का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। ये टिप्स आपको फेसबुक पर महफूज रखेंगे।

*. फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर रहे हैं तो बच्चों और फैमिली फोटोज को टैग करने से बचें। कोशिश करें कि परिवार की तस्वीरों को पब्लिक करने के बजाय करीबियों के लिए ही पोस्ट करें। फोटो पोस्ट करते वक्त आप ये चयन कर सकते हैं।

*. घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो स्टेटस अपडेट करना कोई जरूरी नहीं। ऐसा करने से दुनियाभर के चोर-बदमाशों को आप अपने पास पहुंचने से रोकसकते हैं।

*. फोन नंबर, घर का पता और अपने पासवर्ड्स तो भूलकर भी फेसबुक पर न डालें। इसका दुरुपयोग हो सकता है।

*. इस तरह की कोई बेढंगी तस्वीर पोस्ट न करें, इससे इमेज भी डाउन होती है और आपकी मानसिकता को भांपकर अराजक तत्व आपके खिलाफ साजिश कर सकतेहैं।

*. आजकल बहुत से लोगों को फेसबुक पर करंट लोकेशन शेयर करते देखा जा सकता है। लेकिन सावधान रहें, करंट लोकेशन शेयर करने का मतलब है बदमाशों को अपने ठिकाने की जानकारी देना।

*. ज्यादा असुरक्षित महसूस करते हैं तो अपनी जन्मतिथि और जन्मस्थान को भी फेसबुक पर न डालें।

*. बीवी या प्रेमिका के साथ अपने संबंध को लेकर स्टेटस डालने से बचें, आजकल ऐसी पोस्ट आपकी कमजोरी बन सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म