जोगानी रेइन्फोर्समेंट ने इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं बांधकाम उद्योग में दरार कम करने के लिए  ARACC प्लास्टर मेश लॉन्च किया

 


नई दिल्ली
 । भारत सरकार देश के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के भगीरथ कार्य को प्राथमिकता दे रही है । प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत गति शक्ति योजना भारत के रोड, ब्रिज एवं यातायात का वैश्विक मानकों तक पहुंचा देगी । जोगानी रेइन्फोर्समेंट इस प्रकल्प का मजबूती से समर्थन करता है । विविध क्रेक  कंट्रोल एवं रेइन्फोर्समेंट उत्पादनों के माध्यम से जोगानी रेइन्फोर्समेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं बांधकाम उद्योग को दरारे कम करने एवं टीकाउपन बढ़ाने के कार्य में मददगार हो रहा है। निर्माण कार्य में प्राकृतिक संपदा एवं खनिज पदार्थों का भारी मात्रा में उपयोग करने से उनकी कमी होना शुरू हो गई है।

पर्यावरण को होने वाला नुकसान गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है । अविरत निर्माण कार्य और प्राकृतिक संपदा का संवर्धन दोनों का संतुलन ही एकमात्र उपाय है। बांधकाम को डयुरेबल यानी टिकाऊ बनाने में जोगानी रेइन्फोर्समेंट विभिन्न तकनीकी उत्पाद के माध्यम से क्रेक कन्ट्रोल एवं टीकाऊपन बढ़ाने में मदद कर रहा है। जोगानी प्लास्टर मेश ऐसा ही एक अति आवश्यक उत्पाद है जो दरारे कम करने, मजबूती एवं टीकाऊपन बढ़ाने में मदद करता है। बांधकाम - RCC के जाईंट, कन्सील्ड एरिया एवं सभी प्रकार के वॉटरप्रूफिंग कार्य को दरारो से निजात दिलाती है ।

जोगानी प्लास्टर मेश- जिसे  ग्लास फाईबर मेश भी कहा जाता है- ARACC प्रौद्योगिकी से निर्मित जोगानी प्लास्टर मेश आधुनिक गुणवत्ता के ग्लास फाईबर यार्न एवं लीनो विविंग तकनीकी से बनाई जाती है। अल्कली रेसिस्टेंट एवं उच्च दबाव सामर्थ्य से युक्त जोगानी प्लास्टर मेश बेहतर इंजीनियरिंग उत्पाद है। सभी प्रकार के बांधकाम, जॉईंट कन्सील्ड विस्तार एवं वॉटरप्रूफिंग में दरारो की रोकथाम करते हुए मजबूती एवं टीकाऊपन बढ़ाने में मदद करती है। मेंटेनेंस एवं रखरखाव के खर्च में काफी बचत होती है। जोगानी प्लास्टर मेश तीन वेराइटीज मे भारत में उपलब्ध कराई गई है। जोगानी प्लास्टर मेश 145mm जो RCC मेशनरी जॉइंट पर लगाई जाती है ।

प्लास्टर मेश 100mm सभी प्रकार के कन्सील्ड विस्तार को क्रेक से बचाने के लिए इंजीनियर द्वारा सुझाया जाता है  । जोगानी हेवी डयूटी प्लास्टर मेश औद्योगिक बांधकाम, हाईराईज बिल्डींग एवं मिलिटरी उपयोग के लिए प्रसिद्ध है । जोगानी वॉटरप्रूफिंग मेश लाइट वेट फ्लेक्सिबल एवं उच्च तनाव सामर्थ्य के कारण सभी प्रकार के वॉटरप्रूफिंग के लिए वॉटरप्रूफिंग कॉन्ट्राक्ट की पहली पसंद है। जोगानी प्लास्टर मेश के सभी उत्पाद उच्च  गुणवत्ता के ग्लास फाईबर से लीनो विविंग तकनीकी का प्रयोग कर बनाये जाते हैं |

ARACC कोटींग के कारण जोगानी ग्लास फाईबर मेश उच्च तनाव सामर्थ्य वाला सुपर फैब्रिक है जो हर तरह के बांधकाम में आने वाली दरारो से बचाता है। महंगे इंटीरियर डेकोरेशन को पानी के लीकेज - सीपेज से बचाता है। सालो साल होने वाले रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस के खर्च में बडी बचत होती है। इसका उपयोग करना बेहद आसान है सीमेंट एवं पानी की पेस्ट से इसे जॉइंट पर लगाया जा सकता है। नेल / कील की जरुरत नहीं पड़ती। जोगानी प्लास्टर मेश बेहद उपयोगी यूजर फ्रेंडली उत्पाद है। क्रेक कंट्रोल के अलावा जोगानी प्लास्टर मेश का उपयोग आर्कीटेक विभिन्न आकार के निर्माण एवं रेइन्फोर्समेंट के लिए करते है ।

भारतीय बजारो को ध्यान में रखते हुए जोगानी ग्रुप इनोवेशन से इकोनॉमिकल ग्रोथ-मिशन पर कार्य कर रहा है। निरंतर संशोधन एवं नये उत्पादों की मदद से क्रेक कंट्रोल, मेंटेनेंस खर्च में बचत एवं बांधकाम को दीर्घायु बनाना  यह जोगानी रेइन्फोर्समेंट का मुख्य कार्य है। इस वजह से जोगानी रेइन्फोर्समेंट को अनेक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए है जिसमे टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप द्वारा दिया गया पुरस्कार इनोवेशन आईकॉन 2021 प्रमुख है।

जोगानी रेइन्फोर्समेंट अमेरिकन कोंक्रीट इंस्टीट्यूट, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर, इंडियन सोसायटी फॉर स्ट्रक्चरल इंजीनियर आदि संस्थाओ से जुड़कर रेइन्फोर्समेंट एवं क्रेक कंट्रोल के कार्य को और गति दे रहा है। जोगानी रेइन्फोर्समेंट से संपर्क के लिए कृपया www.joganireinforcement.com पर जायें अथवा व्हाट्सएप करें 9107690690

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म