जानें सांगरी फोटो कांटेस्ट 2019 की अंतिम तिथि और सम्पूर्ण जानकारी

30 जून तक होगा सांगरी फोटो कांटेस्ट 2019 का रजिस्ट्रेशन
जयपुर। भारत की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांगरी ग्रुप द्वारा सांगरी फोटो प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून हैं। इस फोटो प्रतियोगिता का विषय इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस है। यह फोटो प्रतियोगिता केवल 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए है, जिसमें उन्हें पारंपरिक भारतीय पोशाक में फोटो भेजना होगा, जिसे सांगरी कांटेस्ट फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। जिसमें सबसे अधिक पहुंच(Reach) वाले फोटो प्रतिभागी का चयन किया जाएगा और प्रतिभागयों को 39 दिन का समय दिया जायेगा जिसमें उनको फोटो को शेयर करके पहुँच(Reach) बढ़ानी हैं।
sangri photo contest 2019
Sangri Photo Contest 2019

सांगरी इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जुंजाराम थोरी ने बताया कि भारतीय पारंपरिक ऑनलाइन फोटो प्रतियोगिता के लिए देश भर से  अभी तक 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया हैं और पंजीकरण 30 जून तक जारी हैं।  विजेताओं को आगामी मैगज़ीन के कवर पेज पर आने का अवसर मिलेगा। पुरस्कार के साथ ट्रॉफी, मुकुट, प्रमाण पत्र और विभिन्न प्रकार के वाउचर और उपहार अन्य प्रायोजकों द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण, सांगरी कांटेस्ट के फेसबुक पेज और व्हाट्सप्प 9828886882 पर किया जा सकता है।

पूरी जानकारी और प्रक्रिया 
सांगरी फोटो कांटेस्ट 2019

अंतिम तिथि: 30 जून
आयोजक: सांगरी इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड (सांगरी ग्रुप) और पिंक सिस्टर्स ग्रुप के सयुंक्त तत्वाधान में
थीम: इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस
उम्र: 18 वर्ष से अधिक महिलाओं के लिए

इनाम और लाभ: 
- अवार्ड ट्रॉफी
- ताज ( Crown)
- फोटो फ्रेम
- मैडल टॉप 20 के लिए ई बिगशॉप द्वारा
- ऑनलाइन प्रमाण पत्र सभी प्रतियोगियों के लिए
-  विजेता का फोटो आने वाली मैगजीन के कवर फोटो के रूप में
- मीडिया कवरेज
- स्पेशल कवरेज मरुधर भारती समाचार पत्र और वेब चैनल द्वारा
- स्पेशल इंटरव्यू विजेता के साथ
-  आने वाले वीडियो सांग में मौका
- टी शर्ट टॉप-20 के लिए
- फेसबुक पेज मैनेज प्रोफाइल और कवर फोटो के साथ केवल विजेता के लिए
- RS 5000 कैशबैक केवल सेल प्लस एप्लीकेशन वॉलेट में प्रथम विजेता के लिए 
- RS 4000 कैशबैक केवल सेल प्लस एप्लीकेशन वॉलेट में द्वितीय विजेता के लिए 
- RS 3000 कैशबैक केवल सेल प्लस एप्लीकेशन वॉलेट में तृतीय विजेता के लिए 
- RS 1000 कैशबैक केवल सेल प्लस एप्लीकेशन वॉलेट में टॉप-100  के लिए
- संपर्क हेल्पलाइन: 9828886882 

- परिणाम: 10 अगस्त 2019 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म