दंगल टीवी के सीरियल "रक्षाबंधन" के कलाकारों से मिलने अमेरिका से आए फैंस


 

मुंबई : दंगल टीवी के लोकप्रिय शो रक्षाबन्धन रसाल अपने भाई की ढाल का क्रेज फैन्स के बीच बढ़ता ही जा रहा है। यह सीरियल इंडिया के अलावा अमेरिका जैसे देशों में भी काफी पॉपुलर हो रहा है और "रक्षाबंधन" के सभी कलाकार उस वक्त हैरान और हद से ज्यादा एक्साइटेड हो गए जब उन से मिलने अमेरिका से उनके कई फैन्स आए। 

मुम्बई में इस सीरियल की शूटिंग देखने वे तमाम फैन्स सेट पर गए और आर्टिस्ट्स से मुलाकात की, उनके साथ तस्वीरें भी लीं तो यह यादगार लम्हा बन गया। आपको बता दें कि यह शो जल्द ही 150 एपिसोड्स भी पूरे करने जा रहा है।

रक्षाबंधन में शिव का रोल कर रहे निशांत मल्कानी ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि अमेरिका में भी हमारा शो रक्षाबंधन उतना ही लोकप्रिय है जितना इंडिया में। यूएस से काफी फैन्स भी हमें सीरियल के सेट पर मिलने आए। यह हमारे लिए ग्रेट ऑनर की बात है।

मैं बहुत सरप्राइज्ड था कि यूएस से हमारे फैंस हमें मिलने और हमारे शो की शूटिंग देखने आए हैं। मुझे उम्मीद है कि यह शो ऐसे ही सारी दुनिया मे पसन्द किया जाता रहे, इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जाए।

चकोरी का किरदार कर रही नायरा बनर्जी ने कहा कि मुझे ये जानकर बड़ी हैरत वाली खुशी हुई कि हमारा शो अमेरिका में भी उतना पॉपुलर है और वहां से फैन्स हमें मिलने सेट पर आए। उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था जो बेहद क्यूट था वह हमारा सबसे प्यारा फैन था। निशांत और हमने सभी के साथ टाइम स्पेंड किया और तस्वीरें भी खिंचवाईं।
 
रसाल का रोल कर रही वर्षा शर्मा ने कहा कि हमें बहुत फील गुड हो रहा है कि विदेश से लोग हमें मिलने, शूटिंग देखने आए हैं। रक्षाबंधन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। मैं बहुत खुश हूं और एक्साइटेड भी हूँ कि हमारा शो देश भर के साथ साथ पूरी दुनिया मे देखा और सराहा जा रहा है।
 
कनक का रोल कर रही वैशाली ठक्कर ने कहा कि मैं सभी फैन्स को दिल से शुक्रिया कहना चाहूंगी। रक्षाबंधन शो अब तो लोग इंटरनेशनली भी देख रहे हैं। अमेरिका से हमारे फैंस हमारे सेट पर मिलने आए हैं, हमारे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है। 
 
मैं हद से ज्यादा खुश और एक्साइटेड हूँ। हमारा शो काफी इंटरेस्टिंग है और आगे और भी ट्विस्ट टर्न आने वाले हैं जो फैंस के लिए रोचक होंगे।
 
समर का रोल कर रहे फरमान हैदर भी अमेरिका से आए फैन्स से मिलकर काफी खुश और उत्साहित नजर आए। वहीं पूर्णिमा का किरदार निभा रही प्राची पाठक ने भी तमाम फैंस को  थैंक्यू कहा कि वह शो रक्षाबंधन को इतना पसंद कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म