स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस्टर एन्ड मिस पिंकसिटी 2021 सीजन 5 के तीसरे व फाइनल ऑडिशन का हुआ आयोजन


 

नो मास्क नो एंट्री स्लोगन के साथ सोशल डिस्टैन्सिंग मेन्टेन करते हुए मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपने सेलेक्शन की दावेदारी पेश की। मौका था मंगलवार को न्यू आतिश मार्किट स्थित पब्लिक क्लब में मिस्टर एन्ड मिस पिंकसिटी सीजन 5 के तीसरे व अंतिम ऑडिशन का। जहाँ मॉडल्स ने अपने परिचय, हॉबी, करियर के बारे में बताया, फिर डांस, मॉडलिंग, कैटवॉक, ड्रामा, डायलॉग व गाना गाकर अपना टैलेंट दिखाया। 

शो डायरेक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि इस पहले ऑडिशन के लिए 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन आए थे लेकिन कोरोना व सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्टिसिपेंट्स को स्लॉट्स में डिवाइड किया गया है। 

उन्होंने आगे बताया कि इस फाइनल ऑडिशन राउंड के बाद में वर्कशॉप, पोर्टफोलियो, ग्रूमिंग सेशंस जैसी एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा। दिसंबर में इस ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले गुलाबी नगरी जयपुर में ही आयोजित किया जाएगा। 

इस ऑडिशन में जजेज की भूमिका के रूप में इसी पेजेंट के मिस पिंकसिटी 2020 सृष्टि खत्री, मिस्टर पिंकसिटी 2020 योगेश नवलानी, आकृती संवेलया, अजय शेखावत मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म