डॉ. गोयल बने जयपुर आईआईएमएम ब्रांच के चेयरमैन


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटेरियल्स मैनेजमेंट, जयपुर की बैठक शनिवार को हुई। इसमें निर्वाण विश्वविद्यालय के डॉ. रवि कुमार गोयल को आईआईएमएम जयपुर ब्रांच का चेयरमैन चुना गया। इं. अरूण गोयल को वाइस चेयरमैन, ई. पुरूषोत्तम खंडेलवाल को आईआईएमएम का नेशनल काउंसलर चुना गया।

ई. धीरेन्द्र मल्होत्रा को जनरल सेक्रेटरी द  ई. सज्जन सिंह यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों के दो पदों पर ई. जी राम एवं अजय शर्मा को चुना गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म