5 अक्टूबर को होगा ग्रांड फिनाले, 20 दिन का होगा ग्रूमिंग सेंशन

 


5 अक्टूबर को होगा ग्रांड फिनाले, 20 दिन का होगा ग्रूमिंग सेंशन

राजस्थान में छायेगा खुबसूरती एवं टेलेंट का जादू

राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित मिस राजस्थान की टोप 28 फ़ाइनलिस्ट की आज होटल हिल्टन में घोषणा की गयी ओर इसी के साथ मिस राजस्थान के ताज के लिए काउंट डाउन शुरू हुआ।  5300 गर्लस में से 28 गर्लस ने जगह बनायी। मिस राजस्थान का ऑफिशल अनाउंसमेंट व सेश एक सेरेमनी हुई। पुरे राजस्थान से 11 सिटीज, नागौर, अलवर, जयपुर, बालोतरा, कोटा, बीकानेर, सीकर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और सांचोर की गर्ल्स ने टॉप 28 में अपनी जगह बनाई।

मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा ओर निमीशा मिश्रा ने बताया की इस बार सेश सेरेमनी का आयोजन कोविड गाइडलाइन को फ़ॉलो करते हुए किया गया तथा आने वाले 20 दिन तक आयोजनो में भी इसका ध्यान रखते हुए टोप फ़ाइनलिस्ट के ग्रूमिंग सेशन आयोजित किए जाएँगे। सेश सेरेमनी की शुरुआत पूर्व मिस राजस्थान की कंटेस्टेंट ने फैशन सीक्वेंस के साथ करि।  

ग़ौरतलब है कि मिस राजस्थान एक मात्र ऐसा प्लैट्फ़ॉर्म है जो एक महीने का ग्रूमिंग सेशन आयोजित कर के गर्लस को तैयार करता है जो की पेजेंट वर्ल्ड में उनको आगे बढ़ने में मदद करता है।  मिस राजस्थान के विनर्स ने इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में अपनी जगह बनाई जिसमें सिमरन शर्मा बनी मिस ग्रैंड इंडिया, कंचन खटाना बनी मिस ग्लोबल टूरिज्म, मिताली कौर बनी मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया, अरुणा बेनीवाल बनी फेमिना मिस इंडिया राजस्थान और ख़ुशी अजवानी बनी फेमिना मिस इंडिया कैंपस प्रिंसेस। इन्होने ग्लोबल लेवल पर राजस्थान की साख को बढ़ाया और राजस्थान का नाम रोशन किया।  

सेश सेरेमनी में ये रहे मौजूद-

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. सुरेश मिश्रा, होटल हिल्टन के जी एम विशाल गुप्ता, वीवो के मैनेजर रिटेल प्रमोशन मुदित शर्मा,  5 बाय मेट्रोपोलिटन के जी एम यतेंद्र नेगी, सदभावना परिवार एन जी ओ से मनोज पांडे, जयपुर मेराथान  के सी इ ओ मुकेश मिश्रा, पवन गोयल,  एस एस बी सी ग्रूप के एम डी मदन यादव सहित नामचीन हस्तियाँ मोजुद रही | मिस राजस्थान टोप फ़ाइनलिस्ट का ग्रूमिंग सेशन 15  सितम्बर से 5 अक्टूबर तक होगा जिसमें अलग-अलग फैशन जगत  की हस्तियां मिस राजस्थान की टॉप फ़ाइनलिस्ट को ग्रूम करेंगी।


ये हैं इस बार की टॉप फ़ाइनलिस्ट

रिया नागपाल, प्रेक्षा पूर्णम, फाल्गुनी खत्री, कशिश अश्वनी, श्रेया शर्मा, गरिमा सिंह राठौर, सुमन झाकर, गार्गी भादू, भावना वैष्णव, संगीता भामू, अपर्णा सिंह, अर्चिता गुप्ता, अंजलि जोधा, ज्योतिका छटवानी, यामिनी सिंह, जानवी सोनी, चेष्ठा माथुरिआ, सेजल गोविल, हिमाद्री सिंह, श्रुति शर्मा, कुमकुम चौधरी, मानसी राठौर, आरु नामा, योशिता अरोरा, रिद्धि कपूर, सेजल अरोरा, खुशबू गुप्ता व अंशिका चौधरी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म