मिस एन्ड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया 2021 सीजन 2 के जयपुर ऑडिशन का हुआ आयोजन

 

डिफरेंट स्किल्स से पार्टिसिपेंट्स ने शोकेस किया टैलेंट, 17 सितंबर को जयपुर में आयोजित होगा ग्रैंड फिनाले

आलमीन स्टूडियो की ओर से आयोजित किए जा रहे मिस व मिसेज केटेगरी के नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "मिस एन्ड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया 2021 सीजन 2" के जयपुर ऑडिशन का आयोजन आमेर रोड स्थित होटल रॉयल जयपुर पैलेस में किया गया। जिसमें पार्टिसिपेंट्स ने ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस कोड के साथ अपने टैलेंट को सबके सामने शोकेस किया। 

आयोजक अशफाक शाह ने बताया कि आज सम्पन्न हुए ऑडिशन राउंड में सभी ने रैंप वॉक, इंटरव्यू राउंड व क्वेश्चन आंसर राउंड व एप्टीट्यूड सेशन में अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया है। इस ऑडिशन के लिए शहर भर से 150 से अधिक एंट्रीज प्राप्त हुई थीं। कोविड सेफ्टी का ध्यान रखते हुए 30 पार्टिसिपेंट्स को ही लाइव ऑडिशन के लिए इनवाइट किया गया है। 

उन्होंने आगे बताया कि इस पेजेंट के फिनाले से पहले पार्टिसिपेंट्स के लिए फैशन पोर्टफोलियो, लुक लॉन्च, टैलेंट राउंड, योगा सेशन जैसी कई सारी मल्टी एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा। इस ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 17 सितंबर को जयपुर में ही आयोजित किया जाएगा। 

इस ऑडिशन के जूरी पैनल में मिसेज इंडिया ग्लैम 2019 प्रिया बड़ीवाल, फैशन डिज़ाइनर डॉ. शालिनी शर्मा और एंकर प्रीति सक्सेना उपस्थित रहे। गेस्ट के तौर पर राजस्थान महिला प्रदेश कांग्रेस रूबी खान, इंडिया ग्लैम आर्गेनाइजेशन पवन टांक और अयूब मंसूरी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म