कुमकुम चौहान मिस और सुनीता डूडी बनी सांगरी मिसेज इंडिया 2019

इंडियन ट्रेडिशनल सांगरी कांटेस्ट में 161 महिलाओं और गर्ल्स ने लिया भाग
जयपुर। भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांगरी इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड (सांगरी ग्रुप) द्वारा इंडियन ट्रेडिशनल थीम पर आधारित नेशनल लेवल ऑनलाइन फोटो कांटेस्ट का आयोजन किया गया, जिसका परिणाम शनिवार को घोषित किया गया जिसमें हरियाणा की कुमकुम चौहान ने सांगरी मिस इंडिया 2019 व राजस्थान की सुनीता डूडी ने सांगरी मिसेस इंडिया 2019 का ख़िताब जीता हैं।

इस कांटेस्ट में विजेता का चयन सर्वाधिक फोटो रीच (पहुँच ) पर किया गया जिसमें सुनीता डूडी ने सात लाख बहतर हजार तीन सौ छियानवे और कुमकुम चौहान ने पांच लाख इकतीस हजार इकतालीस की सर्वाधिक रीच हासिल की। साथ ही सांगरी कांटेस्ट में मिस केटेगरी में किंशु शर्मा फर्स्ट रनरअप  और अनुपमा श्री सेकंड रनरअप रही।

Kinshu Sharma
Kinshu Sharma

Anupama Shree
Anupama Shree


इसी प्रकार मिसेस में नैंसी श्रीवास्तव फर्स्ट रनरअप और गिमिता सिंह सेकंड रनरअप रही।
Nancy Srivastava
Nancy Srivastava

Gimita Singh
Gimita Singh

सांगरी इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जुंजाराम थोरी ने बताया की इस ट्रेडिशनल कांटेस्ट में देशभर के 12 राज्यों से 161 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया था और 23 मई से 30 जून तक रजिस्ट्रेशन किये गए उसके बाद सबकी ट्रेडिशनल ड्रेस में फोटो को सांगरी कांटेस्ट पेज पर अपलोड किया गया और सभी प्रतिभागियों को रीच बढ़ाने  के लिए 39 दिन का समय दिया। साथ ही विजेताओं को हमारी आने वाली मैगज़ीन के कवर पेज पर जगह मिलेगी और सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी दिए जायेंगे।
सोमवार को जारी हुई राज्यवार सूची में राजस्थान से मीनू धायल, नई दिल्ली से डॉ शिंगारिका गुलेरिया, हरियाणा से अंजली जोधा, गुजरात से कीर्ति चावडा, मध्य प्रदेश से कृतिका वैकेर, कर्नाटक से निधि क्लारेंस, महाराष्ट्र से विधि जालान, उत्तर प्रदेश से आकांक्षा सक्सेना, बिहार से कुमारी अनिशा, हिमाचल प्रदेश से सोनिया, उत्तराखंड से मनप्रीत कौर और तमिलनाडु से प्रियंका श्रीराम ने फर्स्ट रैंक हासिल की। 

 सांगरी ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए यह मेरे लिए विशेष क्षण है। मैं भारत की परंपरा और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए सांगरी ग्रुप को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं  सहायक परिवार और दोस्तों के लिए भाग्यशाली हूं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान तक पहुंचने के लिए मेरा समर्थन किया।
सुनीता डूडी
हनुमानगढ़, राजस्थान
"जब मुझे संदेश मिला कि मैं प्रथम पुरस्कार के सलेक्ट हुई  हूँ तो मुझे कितनी खुशी हुई आपको अंदाजा नहीं होगा बस इसकी शब्दों में व्याख्या नहीं कर सकती।  यह एक सरप्राइज था मेरे लिए। इस तरह की अनूठी प्रतियोगिता के लिए सांगरी ग्रुप का धन्यवाद। "
कुमकुम चौहान
झज्जर, हरियाणा

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म