लेटेस्ट व ट्रेंडी एथनिक आउटफिट्स में मॉडल्स ने की रैंप वॉक

जयपुर.राजधानी  में शनिवार को गोपालपुरा रोड स्थित होटल C-9 में ऑस्कर मीडिया फिल्म्स एवं प्रोडक्शंस और केपी प्रोडक्शंस के संयुक्त तत्वाधान द्वारा एथनिक फैशन शोकेस 2019 का आयोजन किया गया।

जिसमें फ्रेशर एवं प्रोफेशनल मॉडल्स ने अपने खूबसूरत अंदाज व रैंप वॉक द्वारा लेटेस्ट व ट्रेंडी डिजाइनर कलेक्शन शोकेस किया। शो ऑर्गेनाइजर विकास गुप्ता एवं शो डायरेक्टर कपिल राज ने बताया कि प्रतिभागियों को अलग अलग राउंड के जरिए परखा गया एवं शो से पहले उनक उनका पोर्टफोलियो शूट  किया गया।


शो में फैशन डिजाइनर इंद्रजीत दास व दीपा भाटी, मेकअप आशा देवी ओला, एवं ज्वेलरी योगिता जैन व महेश जैन द्वारा प्रेजेंट किया गया। इस शो में आकर्षण का केंद्र डिवाइन स्पार्क द्वारा स्पेशल डांस परफॉर्मेंस एवं मिस्टर एंड मिस मॉडल किंग एंड क्वीन 2019 व मिस्टर एंड मिस पिंक सिटी फैशन शो का पोस्टर लॉन्च रहा। शो की विनर पल्लवी जैन, फर्स्ट रनर अप ज्योति नागर, सेकंड रनर अप सुलेखा सैनी, थर्ड रनर दीक्षा शर्मा अप रही। विनर एवं रनर अप के अलावा बेस्ट स्टाइल आइकन, फैशन आइकन, इमर्जिंग मॉडल के अवॉर्ड भी दिए गए। इस शो के फैशन कोरियोग्राफर सुमित कुमावत, शो स्टॉपर लविश्का राजावत एवं मंच संचालन मोहिनी शर्मा ने किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म